Step into an infinite world of stories
2
Biographies
Iron Man Sardar VallabhBhai Patel - लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष सरदार वल्लभाई पटेल सिर्फ आदर्श व्यक्ति ही नहीं, बल्कि साहसी और प्रखर इंसान थे। उन्होंने पूरे देश को एक करने में भरपूर कोशिश की । उनका नाम तो सरदार वल्लभाई पटेल था पर उनके महान कार्यो के कारण उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी गई।
1 . ट्रेलर
लौह पुरुष सरदार वल्लभाई पटेल सिर्फ आदर्श व्यक्ति ही नहीं, बल्कि साहसी और प्रखर इंसान थे। उन्होंने पूरे देश को एक करने में भरपूर कोशिश की । उनका नाम तो सरदार वल्लभाई पटेल था पर उनके महान कार्यो के कारण उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी गई।
2 . सरदार का जन्म
सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 गुजरात के एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम झवेरभाई और माता का नाम लाडबा देवी था। किसान परिवार में जन्म लेने की वजह से पढ़ने लिखने में उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई।
3 . सरदार और पढ़ाई
सरदार वल्लभ भाई पटेल एक किसान परिवार से थे। इस वजह से उनके परिवार की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं थी। पढ़ाई के लिए भला खर्चा करने की वह सोच भी नहीं सकते थे।
4 . सरदार और उनका त्याग
सरदार वल्लभाई पटेल को विलायत जाकर अपनी बैरिस्टर की पढाई करनी थी। उन्होंने पाई पाई जोड़कर विलायत जाने के पैसे भी जमा कर लिए।
5 . सरदार का संयम
एक बार उनकी पत्नी की तबियत बहुत ख़राब थी। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को इलाज के लिए मुंबई के एक असप्ताल में दाखिल करवा दिया और खुद गुजरात लौट आए। एक दिन जब वो कोर्ट में केस लड़ रहे थे तब उन्हें अचानक ही पत्नी के निधन की खबर मिली।
6 . सरदार और गांधी
7 . सरदार का संत्याग्रह
8 . सरदार का आंदोलन
9 . देश और जाति
10 . देश का हिस्सा
11 . देश में बगावत
12 . देश सेवा।
© 2025 LOTUS PUBLICATION (Audiobook): 9798347930296
Release date
Audiobook: 2 April 2025
English
India